Ranbir Kapoor Niece Samara का Paparazzi Pose Video Troll, Fans Befitting Reply.. | Boldsky

2024-02-23 306

समारा अपनी मां के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं। करीब 13 साल की समारा पपाराजी के इस वीडियो में काफी खुश और कैमरे को देखकर बेहद एक्साइटेड दिख रही हैं। समारा कई बार अकेले घूम-घूम कर और कई बार मां के साथ भी कैमरे को पोज देती नजर आईं। समारा के इस पोज़ के साथ ही देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वो वायरल हो गईं।यूजर ने कहा- इन्हें जल्द से जल्द ट्रीटमेंट की जरूरत है वीडियो पर लगातार लोगों के रिएक्शंस भी आ रहे हैं। हालांकि काफी ऐसे हैं जो आलोचना करते दिख रहे हैं और कुछ ने उंगली उठाने वालों को ही झाड़ लगाई है। एक यूजर ने कहा- इन्हें जल्द से जल्द ट्रीटमेंट की जरूरत है। एक अन्य ने कहा- इनके साथ कुछ प्रॉब्लम है क्या? एक ने तो हद कर दी और कहा- ये अरिजीत सिंह की फेयर वर्जन दिखती हैं। एक और यूजर ने लिखा- कपूर खानदान में सारे ओवरएक्ट वाले हैं क्या? वहीं काफी लोगों ने समारा के इस एक्ट को एक आम बच्चों जैसा रिएक्शन बताया है।

Recently Samara was seen with her mother at Mumbai airport. About 13 year old Samara is looking very happy and very excited seeing the camera in this video of the paparazzi. Many times Samara was seen roaming alone and sometimes posing for the camera with her mother. With this pose of Samara, she went viral on social media in no time.

#RanbirKapoorNieceSamaraPaparazziPoseVideo #RanbirKapoorNieceSamaraVideoTroll #RanbirKapoorNieceSamaraTrollReply #RanbirKapoorNieceSamaraToday
~HT.99~PR.111~ED.120~